शाहजहाँपुर: जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग में किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश

निरीक्षण में मिली खामियां जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर से मांगा स्पष्टीकरण

100 News Desk
4 Min Read

शाहजहाँपुर: जिलाधिकारी उमेश प्रातप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित संग्रह अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में तमाम खामियां पायी गयीं जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कई कार्मचारियों को विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सुरेश कुमार से विगत 06 माह में मुआयना करने में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है। दोपहर 01 बजे से 2.15 तक चले संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गहनतापूर्ण विभागीय पत्रावलियों, अन्य देय रजिस्टर, विद्युत देय, वाणिज्य कर पंजिका, बैंक देय पंजिका, आपदा रजिस्टर, भट्ठा रॉयलटी सहित अन्य रजिस्टरों को चेक किया जिसमें तमाम कमियां पायी गयी।

जिलाधिकारी ने एसीआरए मंजीत कुमार के पटल संबधित कार्यो का अवलोकन किया। देय रजिस्टर, विद्युत देय रजिस्टर, वाणिज्य कर पंजिका में आरसी खारिज दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये। बैंक देय पंजिका का अवलोकन करने पर रिकार्ड अद्दावधिक नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुये सीआरए के विरूद्ध विभागयी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ओसी का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया।

- Advertisement -
शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग में किया औचक निरीक्षण

भट्ठा रॉयलटी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने 05 लाख अथवा उससे कम की सूची प्रथक कर अवलोकन कराने हेतु निर्देशित किया। रिटं पंजिका अपूर्ण पाये जाने पर एसीआरए भानूप्रताप को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बजट पंजिका के पृष्ठ प्रमाणित करने हेतु भी निर्देशित किया। आपदा संबधित पत्रावलियां व्यवस्थित न पाये जाने पर आपदा बाबू नरेश चन्द्र को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

संग्रह अनुभाग में साफ-सफाई व्यवस्था भी अत्यंत बदहाल पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये सफाई कर्मचारी की कड़ी फटकार लगाई। उन्होने नाजिर का जवाब तलब करने तथा सफाई कर्मचारी श्री रामपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने 02 दिनों को भीतर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि पुराने कोई भी प्रकरण लंबति न रखे जाये अन्यथा की स्थिति में सीआरए की जिम्मेदारी फिक्स की जायेगी। पुरानी वसूली न होने के कारण तहसीदार सदर का जवाब तलब करने के निर्देश दिये तथा अमीन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुराने बही रजिस्टरों को प्लास्टिक में सुरक्षित करके व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर को प्रतिदिन रजिस्टरों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया।

- Advertisement -
शाहजहाँपुर: जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग में किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश
निरीक्षण में मिली खामियां जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर से मांगा स्पष्टीकरण

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय करके आरसी सही दर्ज की जाये। जीपीएफ पासबुक को भी अद्यतन कराने हेतु निर्देशित किया। कई महत्वूर्ण अभिलेख जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाये गये जिसे ठीक करवाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये कि सभी पटलों का कार्य लिखित रूप से विभाजित किया जाये।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment