Shahjahanpur: जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी

100 News Desk
2 Min Read

शाहजहाँपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मण्डी में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रुमों में संरक्षित ई0वी0एम0 की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित मतगणना कक्षों को भी देखा तथा मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 04 जून को मतगणना निर्धारित है, मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूर्ण कर ली जाये।

डीईओ ने अधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल, माचिस, लाइटर, सिगरेट, बीड़ी आदि ज्वलनशील पदार्थ लेकर स्ट्रांग रूम देखने नहीं जायेगा।डीईओ ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बल से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग रूमों की शतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। तैनात सुरक्षा बलों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में पहुचकर लगाये गए सभी कैमरों की जांच की जिसमें समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये।

- Advertisement -
Shahjahanpur: जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी

 

उन्होनें सीसीटीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण पंजिका का अवलोकन कर सभी अधिकारियों की एन्ट्री रजिस्टर पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु तैनात किये गये अधिकारियों और कमर्चारियों को पंजिकाओं में नियमित रूप से हस्ताक्षर करने के निर्देश दिये।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment