Shahjahanpur News: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल में 23, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में 37 एवं 09 बाढ प्रभावित लोग गन्ना शोध परिषद अतिथि गृह में बनाये गये बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। डीएम ने बाढ़ से प्रभावित बच्चों को बिस्कुट वितरित किये।
उन्होंने शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावितों से समय से भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने बाढ़ राहत शिविरों में ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावितों को भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।
यह भी पढ़े: Hathras Accident: डबल डेकर बस ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, 2 की मौत, कई घायल
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविरों में चिकित्सीय टीम एंबुलेंस से जाकर बाढ़ प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करती रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन शिवरों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है वहां इनवर्टर की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के नुकसान का सर्वे कराया जाये।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव