शाहजहांपुर: 1857 की क्रांति के क्रांतिकारी महान शहीद शहबाजनगर निवासी नबाव निज़ाम अली खां की शहादत की याद में उनके नाम से एवं उनके द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध हुये विद्रोह के समय अहम भूमिका अदा करने वाले महान शहीद की अमर गाथा एवं उनके महान कृत्यों को दर्शाने वाली पुस्तक (लेखक कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव) का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कमल श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं मेयर अर्चना वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुरेश कुमार खन्ना वित्तमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार के कर कमलों से पुस्तक विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहजहांपुर नगर निगम की मेयर अर्चना वर्मा ने की।
मंच का संचालन डॉ इंदु अजनबी ने किया। कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वलिखित पुस्तक नबाव निजाम अली खां 1857 का सारांश मंच के माध्यम से अपने मुखारबिंद से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में नबाव साहब के बारे में विस्तार से लिखा गया है। कर्नल साहब ने इस पुस्तक के माध्यम से बताया कि नवाब निजाम अली खां ने सन 1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध हुए विद्रोह (सदर )के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सेनापति थे।अंग्रेजी फौजों से शाहजहांपुर में अल्लाहगंज के बिजपुरिया गंगा नदी घाट पर लड़ते हुए देश की आजादी के लिए शहीद हो गए थे।
इतिहास की किताबों में इस महान बलिदानी के विषय में कुछ खास नहीं लिखा गया। मैं शाहबाजनगर का मूल निवासी हूं। अपने पूर्वजों व कस्बे एवं आस पड़ोस के बुजुर्गों से नवाब साहब की वीरता के बारे में जो कुछ ज्ञात हुआ उसे आने वाली पीढ़ियों को इस महान योद्धा के बारे में बताने का प्रयास किया है। कर्नल साहब ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री खन्ना जी को लोकप्रिय नेता बताया कहा कि 09 बार लगातार विधायक बनकर जनता की निष्पक्ष सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय वित्त मंत्री जी ने क्रांतिकारी शहीदों को याद करते हुए महात्मा गांधी को आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए बड़ी बुद्धिमानी से अहिंसा को अपनाकर अंग्रेजों से देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। 26,27,28,अप्रैल को भी याद किया गया और कहा कि देश की आजादी में उन महापुरुषों का बलिदान और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़े: आयुष्मान भव: कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
कार्यक्रम समापन के उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि सांसद अरुण सागर, एस एस कालेज के प्रोफेसर डॉ विकास खुराना, सहित एडवोकेट,तथा वर्तमान व भूतपूर्व सैनिकों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव