Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के थानाक्षेत्र में मुलजिम के घर दबिश देने गई पुलिस पर आरोपी ने गोली चला दी। दबिश के दौरान शाहरुख नाम के सिपाही को लगी गोली। पुलिस टीम आनन-फानन में घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर आला अफसर अस्पताल के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के भी पैर में गोली लगी है।
दरअसल, सदर कोतवाली में पूरनपुर के एक युवक ने एक माह पहले शिकायत दर्ज कराई थी। उसने मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी निवासी अभिषेक सक्सेना पर आरोप लगाया था कि वह उसकी पत्नी के साथ फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस आरोपी अभिषेक की तलाश में जुटी थी। पुलिस को पता चला कि अभिषेक महिला को लेकर पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंपुरा कोन में अपने फार्म हाउस पर रह रहा है।
इस पर सदर कोतवाली से दरोगा सुभाष चंद्र, सिपाही शाहरुख व महिला सिपाही पूरनपुर गए और रंपुरा कोन गांव के फार्म हाउस में दबिश दी। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो गेट नहीं खुला। इस पर सिपाही शाहरुख दीवार फांदकर अंदर जाने लगा। इतनी देर में अंदर से आरोपी ने गोली चला दी, जो सिपाही के पेट में लगी। आनन फानन में सिपाही को पीलीभीत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की तो मुठभेड़ के दौरान आरोपी अभिषेक सक्सेना को पकड़ लिया। अभिषेक के भी पैर में गोली लगी है, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एडीजी, आईजी बरेली, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी के साथ कई थानों की पुलिस मौके तैनात कर दी गई।