Spicejet Aircraft Fire Video: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंजन रखरखाव कार्य के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान में अचानक भयंकर आग लग गई। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि विमान के रखरखाव का काम संभाल रहे कर्मचारी और विमान सुरक्षित हैं।
स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि “25 जुलाई को, मेंटेनेंस के तहत स्पाइसजेट Q400 विमान, निष्क्रिय पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय, एएमई ने 1 इंजन पर आग की चेतावनी देखी। इसे देखते ही विमान की अग्निशामक बोतल को डिस्चार्ज कर दिया गया। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। विमान और रखरखाव सभी कर्मी सुरक्षित हैं।