Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान रहा केंद्र

100 News Desk
1 Min Read

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता यहां 6.1 मापी गई है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर आए भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भी डर गए। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की सोसायटीज से लोग तेजी से बाहर निकल आए।

11 जनवरी गुरुवार की दोपहर के 2:50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और NCR में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।

Share This Article
Leave a comment