Muzaffarnagar News: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर एक छात्र को क्लास के दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है। पता है क्यों? क्योंकि वो एक मुसलमान है।
वीडियो में मैडम जी के कहने पर पहले एक बच्चा आता है और पीड़ित छात्र को एक थप्पड़ मारता है। वह उस छात्र को जोर से थप्पड़ नहीं मारता तो टीचर छात्रों को डपट देती है कि वो ठीक से मार नहीं रहे हैं। फिर दो और बच्चे आते हैं। इस बार पीड़ित को जोर का थप्पड़ जड़ देते है। ये बच्चा थप्पड़ बर्दाश्त नहीं कर पाता और रोने लगता है। इस दौरान मैडम जी कह रही हैं, ‘मैंने तो डिक्लेयर कर दिया, जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं, इनको मारते चले जाओ’
घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की है, जिसने समाज को निराश किया है। इसके वीडियो को शादाब ख़ान नाम के यूज़र ने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है। उनकी प्रोफाइल बायो के मुताबिक वो उत्तर प्रदेश के कासगंज में पैदा हुए और अल ज़जीरा टीवी में काम कर चुके हैं।
वही इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्वीट किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर के स्कूल में अध्यापिका द्वारा एक छात्र की कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराने तथा धार्मिक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में बताया कि टीचर के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।