मथुरा जंक्शन पर पटरी से उतरकर प्लैटफ़ॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, जानें पूरा मामला

100 News Desk
2 Min Read

मथुरा: मथुरा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पर शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन पर हादसे का शिकार हो गई। ये ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, ये ट्रेन कैसे अचानक ट्रैक छोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आ गई, इसकी जांच की जा रही है।

यह घटना प्लेटफार्म नंबर 2 की है, जहां रेलवे टीम एएमयू ट्रेन को प्लेटफार्म से हटाने में जुट गई है। घटना के बाद स्टेशन पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। रेलवे कर्मचारी व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि कोई ट्रेन की चपेट में नहीं आया, अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

वहीं इस मामले पर मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ट्रेन शकूर बस्ती से आ रही थी। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे। कुछ बैग इंजन के नीचे दिखाई दे रहे हैं। स्टेशन निदेशक का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन कैसे चढ़ गई, घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना की वजह से अप-लाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने का काम चल रहा है। ट्रेन को हटाने के बाद अप लाइन की गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment