मैनपुरी. आकाशीय बिजली के कहर से बुधवार को एक वृद्ध सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटनाओं की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसडीएम भोगांव, तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पांचों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया। पहली घटना भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में हुई, जहाँ 18 वर्षीय कमल राजपूत पुत्र अखिलेश राजपूत अपनी मां के साथ मूंगफली की खुदाई करने गया था। तेज बारिश के दौरान खेत से आम के पेड़ के नीचे अपनी मां के साथ खड़ा हो गया। तभी आकाशीय बिजली युवक के ऊपर गिर पड़ी और मां की आंखों के सामने ही कमल ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं दूसरी घटना बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पैंठ में हुई, जहाँ बुधवार की सुबह यहां की निवासी 20 वर्षीय चारू शाक्य पुत्री दीपचंद खेत में मूंगफली की खुदाई करने गई थी। तभी पानी बरसने लगा। पानी से बचने के लिए वह पास में स्थित शिव मंदिर के निकट पहुंची तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग उसे बेवर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर हविलिया में हुई, यहां के निवासी 58 वर्षीय श्रीकृष्ण जाटव मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे. तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर पड़ी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
चौथी घटना थाना क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार पुत्र मोहनलाल के साथ हुई। सुनील बारिश के दौरान तालाब में मछली मार रहा था, इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की 6 साल पहले शादी हुई थी। वह 4 वर्षीय पुत्र का पिता था। सुनील की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बुधवार को पुलिस ने सुनील के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। पांचवी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम खांकेताल की है, यहां का निवासी अंशु पुत्र कृष्णमुरारी अपने पिता के साथ घर की छत पर मूंगफली एकत्रित कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिरी। जिससे 22 वर्षीयअंशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके पिता कृष्ण मुरारी भी आंशिक रूप से बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।