लखनऊ : सोमवार की रात पारा थाना क्षेत्र में मोहान रोड़ स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार 3 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की 1 गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है।
छपरा निवासी मुकेश सिंह अपनी कार नंबर BR 01CF 2827 से राजेश ओझा और कृष्णा ओझा के साथ सरोजिनी नगर स्थित रिश्तेदार के घर गए थे। जहां गृह प्रवेश कार्यक्रम का कार्यक्रम था। वहां से लौटते वक्त डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पास कार के इंजन से धुँआ निकलने लगा। वह लोग जब तक कार रोकते आग लग गई। कार सवारों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई।
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में लिया। कार को जलता देख लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की 1 गाड़ी ने घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक आग से पूरी कार जल गई थी।