Lucknow News: लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से गिरकर गुरुवार को स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र आर्यन सिंह निजी मेडीकल संस्थान में फिजियोथेरेपी का स्टूडेंट था।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक से छत से गिरने के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरदोई के बिलग्राम निवासी अनुज सिंह का पुत्र आर्यन सिंह एरा मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रहा था। गुरुवार को घटना के बाद आर्यन के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
आर्यन के पिता सबमर्सिबल बोरिंग का काम करते हैं। आर्यन चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। एमबीबीएस बिल्डिंग की छठी मंजिल से यह हादसा हुआ। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।