लखनऊ : SGPGI लखनऊ और लोहिया संस्थान में स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन और लिपिक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। SGPGI में 1803 पदों पर भर्ती है। सबसे ज्यादा 1426 नर्सिंग ऑफिसर के पद हैं।
इसके अलावा रेडियोलॉजी टेक्नीशियन की 15, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की 21, रेडियोथेरेपी में 8, न्यूरो ऑटोलॉजी में 3, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 3, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में 7 पद हैं। डायलिसिस टेक्नीशियन के 37, ओटी सहायक के 81, सेनेटरी इंस्पेक्टर के 8 और CSSD के 20 पदों पर भर्ती होगी। लिपिक संवर्ग के 84, स्टोर कीपर के 22 और 19 रिसेप्शनिस्ट के पद भरे जाएंगे।
वहीं लोहिया संस्थान में जूनियर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, ओटी सहायक, न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, डायटीशियन और अन्य पदों पर भर्ती है।