लखनऊ: सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के एक दिन बाद आज यानी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। लखनऊ में अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे रजनीकांत (Rajinikanth) ने अखिलेश को देखते ही उन्हें गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मिले रजनीकांत, छुए यूपी सीएम के पैर, Video
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर हमारी बातचीत होती रहती है। बाद में अखिलेश यादव ने रजनीकांत से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों को याद किया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023