Lucknow news: लखनऊ में भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए राजधानी के विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। डीएम सूर्य पाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने आठवीं तक के विद्यालयों का समय साढ़े सात से साढ़े बारह बजे तक कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने विद्यालयों में समय बदलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद डीएम सूर्य पाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने आठवीं तक के विद्यालयों का समय साढ़े सात से साढ़े बारह बजे तक कर दिया है।
डीएम सूर्य पाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने बताया कि यह निर्देश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू रहेगा। इसके अलावा स्कूलों के अध्यापक शिक्षण के अलावा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 1.30 बजे तक रुक सकेंगे। यह आदेश 26 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा। जिलाधिकारी ने इसे सख्ती से लागू कराने के भी निर्देश दिए हैं।