लखनऊ में ऐशबाग स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, आग बुझाते फैक्ट्री में बने गर्म पानी के टैंक में पैर जाने से 3 दमकल कर्मी झुलसे

100 News Desk
2 Min Read

लखनऊ: लखनऊ में ऐशबाग मोतीनगर लेन गुप्ता जी का हाता स्थित स्मृति बंसल प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार रात करीब 3 बजे आग लग गई। वहां रहने वालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की भयंकर लपटें देख लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकल की 7 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

वहीं आग बुझाते फैक्ट्री में बने पानी के टैंक (गर्म पानी) में पैर जाने से 3 दमकल कर्मी झुलस गए। जिसमे दो का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एफएसओ राम कुमार के मुताबिक लकड़ी में आग लगने से चारों तरफ धुआं भरा था। फैक्ट्री में लकड़ी और प्लाई भरी होने से आग तेजी से फैली। 7 दमकल ने 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक फायर कर्मी मानेंद्र सिंह का पैर आग बुझाते वक्त एक गड्ढे में चला गया।

यह भी पढ़ें………

- Advertisement -

Hardoi: झाड़ियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप

- Advertisement -

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचकर श्रद्धांजलि की अर्पित

जिस पर प्लाई पड़ी होने से उन्हें गढ़े होने का अंदाजा नहीं हुआ। पानी गर्म होने से उनका पैर और हाथ झुलस गया। वहीं उन्हें बचाने में सहयोगी नवनीत कुमार और आशीष पांडेय भी झुलस गए। तीनों को सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां आशीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं मानेंद्र और नवनीत की स्थित को देखते हुए भर्ती कर लिया गया।

- Advertisement -
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment