लखनऊ: देश की आजादी के महानायक व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आज राष्ट्र उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
देश उनकी पुण्य तिथि यानी 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाता है। वही इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इसी के साथ ही सीएम योगी 15 मिनट तक जीपीओ पर गांधी प्रतिमा के पास बैठकर स्कूल के बच्चो के द्वारा दी गई राम भजन की प्रस्तुति को सुना। वही इस मौके पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए।
वहीं ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज लखनऊ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘शहीदों को श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम में पूज्य बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भजन संध्या में सम्मिलित हुए।