कमला प्रोडक्शन्स लखनऊ द्वारा निर्मित होने वाली फीचर फिल्म “मेरा वजूद” का जल्द शुरू होगा फिल्मांकन, तैयारियां जोरों पर….

100 News Desk
1 Min Read

लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा निर्मित होने वाली फीचर फिल्म “मेरा वजूद” जिसका फिल्मांकन फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह से लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई और उन्नाव में किया जाना प्रस्तावित है।

इसके लेखन और निर्देशन की अहम जिम्मेदारी संतोष कुमार “यमराज” के मजबूत कंधों पर डाली गई है। फिल्म का निर्माण कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के बैनर तले निर्माता अजय गुप्ता उर्फ लाला द्वारा किया जा रहा है।

इस फिल्म में अवधीबुड के कलाकारों एवम बॉलीवुड के सितारे भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इस फिल्म की विषयवस्तु ग्रामीणांचलों पर मनोरंजन से ओतप्रोत एक सामाजिक ताने बाने की चासनी से लिपटी एक पारिवारिक जीवन पर आधारित फिल्म है।

- Advertisement -

निर्माता अजय गुप्ता उर्फ लाला ने बताया कि यह एक साफ सुथरी फिल्म है जिसमे सभी कुछ समाहित है जोकि परिवार के साथ मिलकर एक साथ देखी जा सकती है। यह समस्त जानकारी कमला परिवार लखनऊ की पी0 आर0 ओ0 शालिनी चन्द्रा ने दी है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment