शाहाबाद/हरदोई। शनिवार को दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर छा गई, तो वहीं भीषण गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशगवार हो गया। शनिवार को दोपहर बाद घने काले बादल छाए और तेज बारिश होने लगी। तकरीबन आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंचा। इस वक्त धान की फसल को पानी की आवश्यकता थी। किसान अपनी निजी संसाधनों का प्रयोग करके धान की फसल में पानी लगा रहे थे।
शनिवार की बारिश ने धान के किसानों को काफी फायदा पहुंचाया है। पिछले काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से सभी लोगों को निजात मिल गई। भीषण गर्मी और बिजली कटौती की वजह से शहरवासी पिछले काफी दिनों से परेशान थे। मगर आज की बारिश ने गर्मी से निजात दिला दी। मूसलाधार बारिश से सड़कें जल मग्न हो गई। नालियां चोक होने की वजह से बारिश का पानी निकल नहीं सका और सड़कों पर पानी बह निकला।
जलभराव से पालिका प्रशासन के नाली और नाला सफाई अभियान की पोल खुल गई। कई मुख्य गलियों में जलभराव के नजारे देखे गए। कुल मिलाकर सोमवार की बारिश से जहां भीषण गर्मी से निजात मिली। वहीं पर्याप्त बारिश हो जाने से धान के किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता भी देखी जा रही है।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर