शाहजहाँपुर: जनपद लखीमपुर के थाना उचौलिया के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के सौजन्य से थाना परिसर पर खिचड़ी का त्यौहार मकर संक्रांति के सुअवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में पूजन अर्चन कर सर्वप्रथम कन्याओं को खिचड़ी भोज कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने थाना परिसर में मनाई मकर संक्रांति |
इस मौके पर उन्होंने आमंत्रित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकारों सहित अन्य काफी संख्या में लोगों को कुर्सियों पर बैठाकर सम्मान पूर्वक भक्ति भाव से खिचड़ी भोज कराया। इस कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की। इस मौके पर क्षेत्र के काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और खिचड़ी भोज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की।
थाना उचौलिया के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के सौजन्य से थाना परिसर पर मकर संक्रांति के सुअवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। |
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव