शाहजहाँपुर: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 व आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से तहसील कलान एवं तहसील जलालाबाद के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मिर्जापुर के संविलियन विद्यालय कौही एवं प्राथमिक विद्यालय थरिया तथा विकास खण्ड जलालाबाद के संविलियन विद्यालय कोला एवं प्राथमिक विद्यालय ठिंगरी स्थित बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को देखा।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया। डीईओ ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा त्योहारों को शंतिपूर्ण ढंग से बनाये जाने के निर्देश दिये।
डीएम ने ग्रामीणों से जनसंवाद के दौरान जागरूक करते हुये अपील करते हुये कहा कि सभी लोग का संकल्प लें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करेगें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रलोभन या डराने धमकाने में न आएं, स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्रलोभन देने वालों, डराने धमकाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी शिकायत संबंधित थाने या हेल्प लाइन नंबर 1950 अथवा सी विजिल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
डीएम ने कहा कि शराब बाँटना पैसा देकर वोटर्स को बहकाना, वोटर्स को किसी प्रकार का प्रलोभन देना भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
युवा वर्ग को जागरूक करते हुये कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, सांप्रदायिक, आपसी सौहार्द खराब करने वाली पोस्ट न करें, और न ही किसी ऐसी पोस्ट पर टीका टिप्पणी करें।
शाहजहाँपुर में डीएम व एसपी ने तहसील कलान एवं तहसील जलालाबाद के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों का किया निरीक्षण |
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से वोट डालने का अधिकार है, बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी बूथों पर व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा।
धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूर्व से ही उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित थाने से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने सभी से कहा आपसी सौहार्द बनाये रखे, अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
एसपी अशोक मीणा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाए रखें। त्योहारों को पूर्व की भांति ही पंरपरागत तरीके से ही मनाये, किसी भी प्रकार की नई परंपरा न डाले।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, सांप्रदायिक, आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली अथवा जाति, धर्म, वर्ग, किसी भी धर्म विशेष को लेकर कोई पोस्ट न करें, और न ही किसी ऐसी पोस्ट पर टीका टिप्पणी करें।
उन्होंने बताया कि अपराधिक प्रवत्ति तथा आपसी सौहार्द खराब करने वाले अराजकतत्वों पर निरंतर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
एसपी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन या डराने, धमकाने में बिल्कुल न आएं, यदि कोई ऐसा करता है तो तुरंत संबंधित थाने अथवा 1950 पर शिकयत दर्ज कराएं।
उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना मो0 नं0 9956454614 पर भी दी जा सकती है, शिकायतकर्ता का नाम व पता बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा। अपने वोट का प्रयोग स्वतंत्र होकर, निष्पक्ष रूप से करें। मतदेय स्थल के 200 मीटर परिधि में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
मतदान दिवस पर वोटर्स अपना वोट डाल कर, भीड़ जमा न करें। आदर्श आचार संहिता लागू है, तथा धारा 144 भी प्रभावी है जिसका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना पूर्णतया प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा कि शस्त्रधारी अपना, असलहा स्त्यापन के बाद अवश्य संबधित थाने में जमा करवाएं। सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहोल में चुनाव संपन्न करने में सभी अपना योगदान दें तथा आगामी त्योहारों एवं निर्वाचन के दृष्टिगत आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कलान महेश कुमार कैथल, उप जिलाधिकारी जलालाबाद रविन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव