SGPGI Lucknow Fire: लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में 18 दिसंबर सोमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, आग ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी, जिसमें कई कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, और एक महिला मरीज व एक बच्चे की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ओटी के मॉनिटर में स्पार्क होने से लगी आग
ओटी के मॉनिटर में स्पार्क होने से आग लगने की बात कही जा रही है। डीआईजी (फायर) जुगल किशोर तिवारी ने बताया कि हमें दोपहर 12:58 बजे आग लगने की सूचना मिली और हम पांच मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरा फ्लोर जल गया है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। हालात सामान्य हैं। सभी को बाहर निकाल लिया गया है।
उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर कहा कि एसजी पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। इसी के साथ उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
दोषी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
ब्रजेश पाठक ने कहा कि घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।
हादसे में एक महिला मरीज व बच्चे की मौत
इस हादसे में एक महिला मरीज की मौत हो गई है। महिला की एन्डोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, जिसको नहीं बचाया जा सका। साथ ही एक बच्चे जिसकी हार्ट की सर्जरी चल रही थी। अधिक धुएं के कारण उस बच्चे को वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके बावजूद उसे भी नहीं बचाया जा सका।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।