शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रित एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे का इंतजाम नहीं किया गया है। अलबत्ता नगर पालिका परिषद ने पूछताछ कार्यालय में रैन बसेरा जरूर स्थापित कर दिया जिसमें चारपाई पर गद्दे बिछाकर रजाई का इंतजाम किया गया है।
नगर पालिका परिषद ने पुराने पूछताछ कार्यालय में निराश्रित और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे का इंतजाम कर दिया है। इस रैन बसेरे में आठ फोल्डिंग चारपाई डालकर उन पर गद्दा बिछाया गया है और रजाई के साथ तकिया का भी इंतजाम किया गया है। सफाई निरीक्षक दीपक कुमार की देखरेख में रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है।
सफाई निरीक्षक के अनुसार रात्रि के वक्त रैन बसेरे के सामने अलाव की व्यवस्था की जाती है ताकि निराश्रित और गरीब लोगों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा रैन बसेरे में 10 फोल्डिंग चारपाई लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त अगर रैन बसेरे में संख्या बढ़ती है तो उसके लिए अलग से फोल्डिंग चारपाई रजाई और गद्दा का इंतजाम किया गया है।
सफाई निरीक्षक का कहना है शासन के निर्देश पर इस रैन बसेरा की स्थापना की गई है। पालिका प्रशासन निराश्रित और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर