सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत अकबरपुर के पास डाबर घाट पर एक अरब 66 करोड़ 74 लाख 84 हजार रुपए की लागत से शारदा नदी पर 1751 मीटर लंबे पुल के बनने से अब दोनों जिलों के निवासियों को अपनी जान जोखिम में डालकर शारदा नदी के डाबर घाट से नाव के जरिए नही आना जाना होगा
अब वह पुल से नेपाल सीमा तक आसानी से आ जा सकेंगे। इसके लिए डाबर घाट पर टू लाइन पुल बनने लगा। इस पुल के दोनों तरफ संपर्क मार्ग समेत सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे। इस पर स्वीकृत बजट के सापेक्ष शासन ने 41 करोड़ 68 लख रुपए बजट और मुक्त करा दिया है। इस के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य सेतु निगम की है। बजट और मुक्ताही संस्था ने निर्माण की कवायद शुरू कर दी है।
आज भूमि पूजन के बाद पहली कोठी के लिए ड्रिल शुरू करदी है। शारदा नदी का डाबर घाट का एक हिस्सा लखीमपुर जिले से अकबरपुर रायपुर गांव के बीच चंदी भानपुर तंबौर मार्ग पर स्थित है इस डाबर घाट का दूसरा सिरा सीतापुर जिले में लखीमपुर से धौरहरा सिसैया ईसानगर हसनपुर और खत कटौली के गांव के मध्य से पुल तक पहुंचा जा सकता है।
दूसरी और यह पुल तंबौर लहरपुर मार्ग से होते हुए तंबौर लखनऊ बहराइच जाने वाले लोगो को भी सहूलियत देगा। तंबौर व्यवसाय मार्ग से जुड़ा हुआ है लेकिन शारदा नदी के डाबर घाट पर पुल नहीं है गंतव्य स्थलों तक आने-जाने के लिए दोनों जनपदों के लोगों को या तो जान जोखिम में डालकर नाव से शारदा नदी पार करते हैं
या फिर गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए लोगों को अतिरिकत 30- 40 किलोमीटर चलना पड़ता है
इसे देखते हुए दोनों जनपद के ग्रामीण द्वारा काफी समय से शारदा नदी के डाबर घाट पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी उनकी मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने अमली मुआयना किया था बाद में उन्होंने अफसरों के जरिए डाबर घाट पर पुल बनाने की योजना को तैयार करने को कहा था।
आदेश में कुल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है कार्य योजना के मुताबिक शारदा नदी के डाबर घाट पर 1751 मीटर लंबी दूरी प्लेन पुल का निर्माण किया जाएगा साथ ही साथ आवागमन के लिए पुल के दोनों तरफ संपर्क मार्ग भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे पुल बनाने से लखीमपुर से वाया तंबौर लखनऊ बहराइच जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।
आज आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए राज्य सेतु निगम उत्तर प्रदेश के अभियंता श्रीअनिल कुमार गुप्ता व डब्लू सिंह के द्वारा भूमि पूजन करते हुए पहली कोठी का ड्रिल कार्य 3:14 बजे शुरू कर दिया गया आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्य शुरू किया गया।
इस मौके पर अमर शहीद बंदे हसन संस्था के संस्थापक शेख अफजाल हुसैन, फहीम गौरी, जुनैद प्रधान, छन्नू मिश्रा ,रामदुलारे यादव ,हाफिज रईस, इस्लामुद्दीन अंसारी, मास्टर इजहार, डॉक्टर इखलाक,सुभाष वर्मा, ज्ञानानंद वर्मा ,रामजी सिंह ,सुनील मिश्रा, इंतजार खान, आफताब खान, उस्मान अली शाह, राममिलन यादव, मास्टर इजहार ,राम लखन यादव, इस्लामुद्दीन अंसारी, इश्तियाक मलिक, वसीम राइन आदि लोग मौजूद रहे।