लखनऊः UP Additional SP Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को सुबह पीपीएस संवर्ग के 42 और अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी तबादला सूची के अनुसार 42 अपर पुलिस अधीक्षक इधर से उधर किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी एडिशनल एसपी के तबादले की सूची में लखनऊ पश्चिम के एडिशनल एसपी चार जीव नाथ सिंह का बाराबंकी उत्तर प्रदेश में तबादला किया गया है।
जबकि लखनऊ पुलिस कमिश्नर में अपर पुलिस उपयुक्त अखिलेश सिंह को उन्नाव भेजा गया है।वहीं अखंड प्रताप सिंह का तबादला पीटीएस उन्नाव से यूपी के लखनऊ कर दिया गया है। वे यहां पर अपर पुलिस अधीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्नाव के एएसपी शशि शेखर सिंह का तबादला एएसपी संतकबीरनगर के पद पर किया गया है, जबकि एएसपी रोहित मिश्रा को इसी पद पर बुलंदशहर भेजा गया है। मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह को पश्चिम हरदोई भेजा गया है।