शाहजहांपुर: शनिवार को ददरौल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सपा से संभावित प्रत्याशी ठाकुर लखन प्रताप सिंह के सौजन्य से ग्राम पंचायत भरगवां, ग्राम पंचायत इटौरा व साहबगंज में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया गया और देखभाल के सुझाव दिए गये।
शिविर में मौजूद संबंधित डॉक्टर ने बताया कि अधिकांश लोगों की आँखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। मौसम में बदलाव की बजह से भी आँखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई गई। उन्होंने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए।
शाहजहांपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन |
कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने बताया कि जनहित में इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी ओर से लगातार चलाये जा रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। और उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है। इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण, दवाएं एवं चश्मे वितरित किये गये।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव