लखीमपुर खीरी: ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर (मोचनापुर) निवासी डिप्टी एसपी बने पीयूष पांडेय पुत्र शिवकुमार पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 19 वीं रैंक प्राप्त कर अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि पीयूष पाण्डेय की प्रारंभिक शिक्षा खमरिया कस्बे के श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज से हुई। वर्ष 2014 में पीयूष पाण्डेय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 88.2% अंको के प्राप्त की थी।
वहां के प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ने पीयूष को दी बधाई देते हुए कहा कि ऐसे होनहार छात्र हमारे देश का गौरव हैं। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने गुरुजनों एवं माता पिता का नाम रोशन किया है।
वहीं पीयूष पाण्डेय के पिता शिवकुमार उत्तर प्रदेश होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। पीयूष को बधाई देने के लिए क्षेत्रवासी काफी उत्साहित हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव