UP News: मंगलवार को एक महिला लेखपाल कानपुर में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार की गई। घाटमपुर तहसील में तैनात लेखपाल अंजली यादव को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर लेखपाल ने कार से भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
टीम ने एक दलाल को भी पकड़ा है। लेखपाल इस दलाल के माध्यम से पैसे लेती थी। एंटी करप्शन टीम ने हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही डीएम विशाख जी अय्यर ने महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया, और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पैमाइश के नाम पर मांगे थे रुपये
लेखपाल अंजली यादव के अंडर में दो ग्रामीण क्षेत्र दौलतपुर और घाटमपुर आते थे। दौलतपुर क्षेत्र के मंकरंदपुर निवासी राकेश साहू का भाईयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
राकेश साहू ने तहसील में बंटवारे के लिए आवेदन किया था। लेखपाल अंजली यादव ने पैमाइश के नाम पर सात हजार रुपए मांगे थे। राकेश साहू ने गरीबी का हवाला देते हुए, लेखपाल से 4 हजार में बात बना ली थी। राकेश साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार का दिन तय कर योजना बनाई थी। मंगलवार को राकेश साहू पैसे लेकर तहसील पहुंचा। उसने लेखपाल को फोन किया, तो लेखपाल ने जनता फोटो स्टेट वाले को पैसे देने को कहा।
लेकिन एंटी करप्शन टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी। इस लिए राकेश साहू ने बहाना बना दिया। इसके कुछ देर बाद लेखपाल ने खुद पैसे लेने से इनकार कर दिया, और शिवा कैफे के मालिक शिवराज सिंह सचान को देने के लिए कहा। राकेश साहू ने कैफे मालिक को पैसे थमा दिए।
यह भी पढ़े: एंटी करप्शन टीम ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रुपये देते ही आ धमकी एंटी करप्शन टीम
कैफे वाले से रुपये मिलने की जानकारी होने के बाद शाम करीब 5 बजे लेखपाल अपनी कार शिवा कैफे के पास गाड़ी रोक दी तो कैफे मालिक रुपये लेकर आ गया। उसने जैसे ही लेखपाल को रुपये दिए, एंटी करप्शन टीम वहां जा धमकी।
लेखपाल को जैसे ही खुद के फंसने का अहसास हुआ तो उसने ड्राइवर से गाड़ी भगाने को कहा, लेकिन एंटी करप्शन की टीम ने पीछा करके उसे दौलतपुर मोड़ के पास पकड़ लिया।
पीड़ित राकेश साहू ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे, कि मैं लेखपाल को दे सकूं। एंटी करप्शन टीम हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।