कानपुर: कानपुर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिला और पत्रकारों के निःशुल्क इलाज की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री ने तत्काल कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी को फ़ोन पर आदेश दिया कि उर्सला अस्पताल में पत्रकारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा तत्काल शुरू करें। उनके इलाज और भर्ती में सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
साथ ही कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य संजय काला को फ़ोन कर निर्देश दिया क़ि सम्बद्ध हैलट और अन्य अस्पतालों में भी पत्रकारों का इलाज और जांचे प्राथमिकता पर की जाएं। दवाओं का भी इंतज़ाम प्राथमिकता पर करें।
उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड के लिए वह विचार विमर्श के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे… I प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे, मंत्री शिवराज साहू और मनोज वाजपेई मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सईद अहमद