Hardoi News: हरदोई में एसपी ऑफिस के पास दो महिला पुलिसकर्मियों का एक महिला को सड़क पर घसीटने का वीडियो सामने आया, वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला के दोनों हाथ पकड़े घसीटते ले जा रही हैं। आस-पास काफी लोग खड़े हुए हैं। इस दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया।
इस दौरान पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से खुद को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही। इसके बाद भी पुलिसकर्मी महिला को घसीटते हुए थाने ले गईं। वहीं इस मामले में संज्ञान लेकर एसपी ने दो महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। महिला की तहरीर पर दो महिला पीआरडी के खिलाफ रिपोर्ट भी महिला थाने में दर्ज की गई है।
पढ़े पूरी ख़बर
हरदोई में दो महिला पुलिसकर्मियों का एक महिला को सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल