हरदोई: यूपी के जनपद हरदोई में शुक्रवार को सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को तीन हैंड ग्रेनेड मिले, जिन्हें खिलौना समझकर बच्चे अपने घर ले गए। हैंड ग्रेनेड देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने आनन- फानन में ग्रेनेड को वहीं खेत में रखवा दिया और मौके से भाग गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। हैंड ग्रेनेड मिलने से ग्रामीणों में दहशत है।
मामला लोनार कोतवाली के नाउ नगला का है। नाउ नगला निवासी कमलेश पुत्र त्रियुगी सिंह निवासी नाउ नगरा आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू पुत्र सर्वेंद्र, विजेंद्र पुत्र धर्मपाल राठौर धरती के फूल खोद रहे थे। इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले। जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए।
परिजन बच्चों के हाथ में ग्रेनेड देखे तो आनन-फानन में खेत में रखवा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, एसआई कैलास यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो हुए। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और मामले की तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़ें: हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की शाहाबाद इकाई का हुआ गठन
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि खेत में बच्चों को तीन जंग लगे हुए हैंड ग्रेनेड मिले हैं, जिन्हें देखने से लगता है कि काफी पुराने हैं। पुलिस ने तीनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह तीनों हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचे?