पाली/हरदोई, शनिवार को नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यानुसार वृक्षारोपण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर उक्त विद्यालय को 150 पेड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाने में समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं बच्चों की सहभागिता से 150 पेड़ रोपित किये गये। आपको बता दें कि राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा था साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें,और इस लोक कल्याणकारी मुहिम को सफल बनायें।
इसी क्रम में उक्त कालेज को 150 पेड़ों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें कालेज ने वृक्षारोपण कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा किया। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों का भरपूर सहयोग रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव