Hardoi News: शारदा नहर में गुरुवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया था, युवक का शव एनडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद 28 घंटे बाद ढूंढ निकाला है। बताते चलें कि सुरसा थाने के कमरौली निवासी शानू गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे गांव के पास निकली नहर में नहाते समय डूब गया था। युवक की खोजबीन स्थानीय गोताखोर के द्वारा की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रशासन ने युवक की खोज के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया था। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की देर शाम शानू के शव को ग्राम इटखोरिया के पास बरामद किया। गौरतलब हो कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने हरदोई-कानपुर मार्ग पर जाम भी लगाया था। शानू का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।