Hardoi: टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह का हुआ आयोजन

100 News Desk
1 Min Read

पाली/हरदोई: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत रविवार को मूर्त रूप लिया। पाली कस्बे के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीडीओ ने छात्र/छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये।

वहीं छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन पाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्रायें काफी खुश दिखाई दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक भरखनी के खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि जो टैबलेट छात्र/छात्राओं को वितरित किये जा रहे हैं। यदि इनका सही उपयोग किया जाये तो इससे बहुत कुछ लाभ छात्र/छात्राओं को मिल सकता है।

साथ ही सरकार की मंशा है कि सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा दी जाये। जिससे वे सभी लोग पढ़ लिखकर ऊंचे शिखर तक पहुंचकर अपने क्षेत्र नगर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फुरखान खां, कालेज के प्रबंधक सरताज खान आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment