पाली/हरदोई: सोमवार को तहसील सवायजपुर उपजिलाधिकारी डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने पाली नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर आदि पेंडिंग पड़े कार्यों की जांच की। एसडीएम के अचानक नगर पंचायत पहुँचने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने फाइलों के रखरखाव व पेंडिंग कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि फाइलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की समुचित व्यवस्था की जाये।
उन्होंने उपस्थित रजिस्टर को भी देखा जिसमें दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये साथ ही ईओ के संबंध में जानकारी हासिल की पता चला कि अधिशासी अधिकारी के पास दो नगर पंचायतों का चार्ज है जिसकी बजह से पाली नगर पंचायत का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। इस पर एसडीएम साहिबा ने नाराजगी जाहिर की और निर्देश देते हुए कहा कि वह तीन दिन का समय निकालकर अपने कार्यालय में बैठकर नगर पंचायत के कार्यों को देखें। किसी भी हाल में जनता के कार्य प्रभावित नहीं होने चाहिए। इसका ध्यान रखते हुए ससमय पेंडिंग कार्यों को पूरा करें।
उपजिलाधिकारी डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि इसी तरह आये दिन नगर पंचायत का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पाली नगर पंचायत की आये दिन शिकायतें मिल रही हैं। इस पर उन्होंने शख्त लहजे में कहा कि अब शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव