हरदोई में भारत पेट्रोलियम के टैंकर में अचानक लगी आग, आग की चपेट में आने से किराना की दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई: बृहस्पतिवार को भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घटनास्थल के करीब एक किराने की दुकान भी आग की लपटों की जद में आ गई, जिससे किराना की दुकान राख में तब्दील हो गई। घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव भैसरी की है।

भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर होम डिलीवरी के लिए भैंसरी होकर जा रहा था। मां फिलिंग स्टेशन अमित गुप्ता का ये टैंकर था। भैंसरी गांव जैसे ही टैंकर पहुंचा ही था कि अचानक उसी बीच टैंकर में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि पास में मौजूद विमलेश गुप्ता की किराना की दुकान आग की चपेट आ गई और टैंकर सहित किराना की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों में डर का माहौल देखने को मिला। घटना के बाद नायब तहसीलदार टड़ियावां समेत राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment