हरदोई: जनपद में यूपी 112 की पीआरवी में कमांडर के पद पर जोगेंद्र सिंह तैनात थे। उन्हें पुलिस लाइन से एक पिस्टल और दस कारतूस आवंटित किए गए थे। मूल रूप से अलीगढ़ जनपद के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरपुरी निवासी जाेगेंद्र सिंह 5 मार्च से 3 दिन के आकस्मिक अवकाश पर गए थे। शुक्रवार को वापस आने पर उन्होंने पुलिस क्लब में रखे अपने बक्से से पिस्टल व कारतूस चोरी होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी।
शहर कोतवाली में उन्होंने पिस्टल चोरी होने की तहरीर दी थी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इस घटना को लेकर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने जोगेंद्र को भी बेहद लापरवाह माना था। प्राथमिक जांच के बाद एसपी ने जोगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।