Shahjahanpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

100 News Desk
1 Min Read

शाहजहांपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये कक्षों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक मतगणना कक्ष में जाकर अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली तथा शेष कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रवेश एवं निकास रजिस्टर भी चेक किया।

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम सहित ईवीएम तथा वीवीपैट संबंधित सुरक्षा बिन्दुओं को चेक किया। सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी निरतंर ड्यूटी पर तैनात है। मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये कक्षों में जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश डीईओ ने दिये।

उन्होंने कहा कि किये जा रहे कार्य में तेजी लाई जाये साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को अपनी देख रेख में सभी कार्य ससमय पूर्ण करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में मतगणना संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment