हरदोई: आयोजक प्रबंधक संदीप कुमार अन्सू सुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला, सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी गोपामऊ ने कहा की संत रविदास जी हम सबके मार्गदर्शक थे उनके बचनो पर चलना हमारा कर्तव्य है सद्भाव सौभाग्य प्राथमिकता है जो कि छुआछूत भेदभाव नहीं मनाते थे आज उनके पद चिन्हों पर चलना हमारे देश के हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक गीता देवी, अध्यापक आसिफ खान, देवेंद्र यादव, भुटटो मियां एडवोकेट जिला महासचिव मीडिया प्रभारी, गया प्रसाद मास्टर, देवेंद्र, बाबूराम, दिवाकर, रजनी, सुमन तथा हवन करता उमेश कुमार आचार्य एडवोकेट मौजूद रहे।