योगी सरकार में भी धार्मिक स्थल नही सुरक्षित, अधिशासी अधिकारी व लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम समाज (धार्मिक स्थल) की जमीन को जेसीबी से समतल कराकर प्लाटिंग के लिए बनाया गया रास्ता

100 News Desk
3 Min Read

हरदोई: शाहाबाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व लेखपाल की मिली भगत से मेंबर पति सोनू व धर्मेंद्र कश्यप ग्राम समाज (धार्मिक स्थल) की जमीन पर कर रहे जेसीबी चलवा कर कर रहे अवैध कब्जा अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर जेसीबी लेकर मेंबर पति व धर्मेंद्र कश्यप दोनों लोगों के द्वारा ग्राम समाज की भूमि नंबर 2360 को समतल करा कर भूमि पर कब्जा करके अपने प्लाटो के लिए रास्ता निकाल सकें जिससे प्लाटों को अधिक मूल्य पर बेच सकें।

नगर पालिका की बिना परमिशन रास्ता निकालने के लिए जेसीबी से भूमि को समतल कराया गया जिसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई जब इस सम्बध मे अधिशासी अधिकारी से फोन से बात करनी चाही गई किन्तु अधिशासी अधिकारी के फोन की घंटी तो बजती रही फोन उठाकर बात करना जरूरी नही समझा, इससे प्रतीत होता है कि अधिशासी अधिकारी की पूरी संलिप्तता जाहिर हो रही है।

इसके अलावा वहां के आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम समाज की भूमि पर पांच नीम, पीपल, बकैना,बेरी, आदि हरे वृक्ष भी लगे हुए थे जिसमें सिर्फ एक ही पीपल का वृक्ष बचा हुआ है बाकी 5 पेड़ों को काट दिया गया है। और यह भी बताया गया कि वहां पर पहले धार्मिक स्थल था जहां पर लोग पूजा-पाठ भी किया करते थे।

- Advertisement -

जब पांच पेड़ों के बारे में वन रेंज अधिकारी से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सरकारी पेड़ों को काटने के लिए ना तो कोई मूल्यांकन कराया गया और ना ही अनुमति ली गई बिना ही अनुमति के सरकारी पेड़ों को कटवा कर बेच दिया गया एक तरफ शासन-प्रशासन कहता है कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जाए और दूसरी ओर अधिशासी अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद में कुछ कर्मचारी व अधिकारी मिलकर लेखपाल की सांठगांठ से सरकारी भूमि को लेनदेन करके करवा रहे हैं।

- Advertisement -

अवैध कब्जा योगी सरकार में भी धार्मिक स्थल व सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं है अब देखना है जिला अधिकारी महोदय द्वारा खबर को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिससे कोई पालिका परिषद व तहसील प्रशासन के द्वारा इस तरह भूमि पर अवैध कब्जा ना करवाया जा सके। और सरकारी भूमि पर कब्जा करवाने वाले दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाए।

Share This Article
Leave a comment