Hardoi News: शाहाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अंकित यादव डूडा कर्मचारी द्वारा अपात्रों को पात्र बनाकर जिओ ट्रैकिंग के नाम पर 5 हजार से 10 हजार रुपये लेकर आवास दिये जा रहे इसके अलाबा आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की बसूली की गई है।जो प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पर डांका डाल रहे हैं आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना को डूडा विभाग ने अंकित यादव को जिओ ट्रैकिंग करने के लिए दिया हैं।
अंकित यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीबों व अपात्रों से पैसे लेकर सफल बनाया जा रहा है जिसमें नगर के कई कर्मचारी भी शामिल है।जिनको आवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा इस योजना में नगर पालिका भी शामिल हैं। यह सभी लोग मिलकर जनता को सरकारी योजना दिलाने में अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।
शाहाबाद के प्रधानमंत्री आवासो में अंकित यादव द्वारा जमकर वसूली की गई अथवा की जा रही है मोहल्ले की महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया की आवास दिलवाने के नाम पर अंकित यादव व भल्लू ने आवास दिलवाने के लिए महिलाओ से 20 हजार रुपये लिए और उनको आवास नहीं दिया और कह दिया गया कि अगली सूची में नाम आ जाएगा जब अगली सूची में भी नाम नहीं आया तब महिलाओं ने अपने पैसे बापस मांगे तो अंकित यादव ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा कि अब तुम लोगों को आवास नहीं देंगे।
इस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वसूली की जाती है जिसमें तहसील के कुछ कर्मचारी भी शामिल है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो नए आवास हुए हैं यदि उनका सत्यापन कराया जाए तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा और अपात्र इस योजना से बाहर हो जाएंगे। नगर के लोग भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो आवास दिए गए हैं, उन आवासों का दोबारा से अन्य अधिकारियो की टीम बनाकर यदि सत्यापन करा दिया जाए, तो पात्रों को आवास मिल जाएंगे और अपात्र योजना से बाहर हो जाएंगे।
इसके अलावा यदि अंकित यादव की आए संपत्ति की जांच कराई जाए तो पता लग जाएगा कि अंकित यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी वसूली की गई है।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी