हरदोई: हरदोई में विश्व शांति दिवस के अवसर पर संस्था ने शांति मार्च निकाला। अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता एवं विश्व शांति दूत और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड बना चुकी हियर योरसेल्फ, स्वयं की आवाज के लेखक प्रेम रावत के अनुयायियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर शांति मार्च निकालकर शांति का संदेश नगर वासियों को दिया गया।
इस शांति मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, विधायक माधवेंद्र सिंह और पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र “मधुर” ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। शांति मार्च शहीद उद्यान से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी होते एसआरजे लॉन पहुंची।
शांति मार्च में विश्व शांति के प्रणेता प्रेम जी के सैकड़ों अनुयाई हाथों में स्लोगन लिखे हुए बैनर और पटिकाएं लेकर शामिल हुए।