हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी जाएं। लोगों को आयुष्मान ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों के निर्माण में प्रगति लायी जाये। निर्मित सेंटरों को पूरी तरह क्रियाशील किया जाये। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाये।
भुगतान में लापरवाही करने पर संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। शासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाये। संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने संस्थागत प्रसव की कम संख्या को लेकर संडीला व भरावन के अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रथम सन्दर्भन इकाइयों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। नियमित टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाये। डिफ्थीरिया के मामलों में कमी लाने लिए विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्य ससमय पूर्ण किये जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जनार्दन श्रीवास्तव