पाली/हरदोई: छात्र संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संभाग निरीक्षक श्याम मनोहर शुक्ल एवं थाना पाली प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र संसद के पदाधिकारियों में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री भैया विकास अग्निहोत्री ने मां शारदे के चित्रों समक्ष शपथ ग्रहण की। उसके बाद कन्या भारती की नवनिर्वाचित बहन काव्या गुप्ता ने मां शारदे के चित्रों समक्ष शपथ ग्रहण की।
संभाग निरीक्षक ने छात्र संसद की आठों परिषदों के विषय प्रमुख भैया/बहनों को पंक्तिश: खड़ा करके एक साथ स्वयं शपथ ग्रहण कराया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के छात्र संसद प्रमुख आशुतोष, बालिका शिक्षा प्रमुख गीता कुशवाहा, परीक्षा प्रमुख शिवम तिवारी, विद्यालय मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्रा विद्या मंदिर छात्र संसद प्रमुख शत्रुघ्न लाल मिश्र शिशुभारती प्रमुख अतुल जी उपस्थित रहे। अंत में आशुतोष जी द्वारा मंगल मंत्र कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव