हरदोई: जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जाना है। योजना के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को गाँव में ही उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन व संचालन किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे विकासखण्ड, जिनमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम स्तर पर दुग्ध समिति का गठन नहीं किया गया, में दुग्ध समिति का गठन किया जाना है। प्रत्येक दुग्ध सहकारी समिति के गठन व संचालन पर रू0 69,000/- का व्यय तथा उक्त प्रत्येक समितियों में डाटा प्रोसेसिंग मिल्क कलेक्शन यूनिट (डी०पी०एम०सी०यू०) की स्थापना की जाएगी, जिसकी अधिकतम लागत रू0 1,50,000/- होगी। दुग्ध समिति के गठन हेतु ग्राम में कम से कम 40 दुग्ध उत्पादक/कृषक अपना दूध समिति को विक्रय करना चाहते हों तथा ग्राम में बिक्री योग्य कम से कम 70 लीटर दूध उपलब्ध हो, ऐसे ग्रामों का ही चयन किया जाएगा।
डेयरी समिति के गठन का कार्यान्वयन एवं निगरानी पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा की जायेगी। मुख्यालय स्तर पर किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत समितियों का गठन के नाम से अलग बैंक खाता खोला जाएगा, जिसका संचालन प्रबन्ध निदेशक, पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा किया जाएगा। दुग्ध समिति/दुग्ध संघ को प्रबन्ध निदेशक, पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा दुग्ध समिति के गठन एवं रांचालन हेतु आवश्यकतानुसार धनराशि डी०वी०टी० के माध्यम से अवमुक्त की जाएगी। प्रबन्ध निदेशक, पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा बैंक खाते में अर्जित व्याज की धनराशि मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन को वापस की जाएगी।
पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा दुग्ध समितियों के गठन एवं संचालन की मासिक प्रगति आख्या मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन को उपलब्ध करायी जाएगी। पी०सी०डी०एफ०लि० द्वारा उपलब्ध करायी गयी कार्ययोजना में दुग्ध समितियों के गठन हेतु जनपदवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। उपलब्ध करायी गयी उक्त कार्ययोजना के क्रम में शासन द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अधिक से अधिक दुग्ध समितियों का गठन किया जायेगा।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव