हरदोई: एसडीएम स्वाती शुक्ला के निर्देशन में सदर तहसील में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 09 दिसंबर 2023 तक चलने वाले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला के निर्देशन में तहसील प्रांगण में किशन रसिया एण्ड पार्टी द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने के संबंध में जागरूक किया गया।
लोगों को फॉर्म 6, 7 व 8 के बारे में बताया गया। उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने बताया कि जो लोग 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वायें। किसी भी प्रकार के संशोधन या वर्तमान मतदाताओं के पता परिवर्तन की स्थिति में फॉर्म 8 भरा जाएगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म 8 भरा जाएगा। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीके से दिए जा सकते हैं।
इस कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बीएलओ की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर तहसीलदार सदर विनीत कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सदर तहसील के अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव