Hardoi: रूपापुर में पत्रकार एकता संघ एवं जागरण प्लस न्यूज़ चैनल कार्यालय का हुआ उद्घाटन

100 News Desk
1 Min Read

पाली-(हरदोई) सोमवार को पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला के कुशल नेतृत्व एवं जिला महामंत्री मंजेश गुप्ता के सहयोग से रूपापुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर पत्रकार एकता संघ के कार्यालय का शुभारंभ/ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत नागरिकों समेत काफी संख्या में संगठन से जुड़े मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सवायजपुर उपजिलाधिकारी डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव रहीं। मंच का संचालन राकेश रंजन त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0डी0 सिंह ने फीता काटकर किया। संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों में अपार उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के प्रदेश महामंत्री मुकेश तिवारी, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जागरण प्लस की प्रधान संपादक गुरजीत कौर, हिंदी न्यूज़ टाइम्स की ब्यूरो चीफ सिमरन गुप्ता, जिला प्रभारी सुमित तिवारी, संगठन के जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों पत्रकारों सहित अन्य संभ्रांत जन काफी संख्या में मौजूद रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment