हरदोई: हरदोई के मेडिकल कॉलेज के बाहर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दंपती एक निजी अस्पताल से दवा लेकर निकले थे कि तभी सड़क पर लड़ रहे सांडों ने पहले उन्हें टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया फिर खुरों से उन्हें कुचल कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आनन-फानन में घायल दंपती को हरदोई के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
थाना लोनार क्षेत्र के ग्राम नकटौरा निवासी जंडैल अपनी पत्नी गौरी के बुखार की दवा लेने मेडिकल कॉलेज के आगे स्थित एक निजी अस्पताल में आए थे। दवा लेने के बाद दंपति वापस घर लौट रहे थे, वह जैसे ही मेडिकल कालेज के गेट पर पहुंचे ही थे, तभी दो सांड लड़ते हुए आए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही जमीन पर गिर गए।
सांडो ने जंडैल की गर्दन को खुरों से रौंद दिया और गौरी की कमर खुर से रौंद दी, जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग बचाने दौड़े और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्ना पशुओं को लेकर उत्तर प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही तमाम शासनादेश जारी कर दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिम्मेदारों को नसीहत दें लेकिन प्रशासनिक महकमे में अन्ना पशुओं को लेकर कोई जूं नहीं रेंग रही है।