हरदोई: शहर कोतवाली इलाके में अचानक एक मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बगिया पुरवा की है, जहां पप्पू के मकान में देर रात अचानक घर में आग की लपटें उठने लगी, परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को जद में ले लिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह से घर से निकलकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बुझाने में नाकाम रहे।
इसी बीच पप्पू ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से पप्पू के घर में लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन किया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।