हरदोई: मंगलवार को सनातन धर्म इ० का0 में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 119 जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मेजर साहब के चित्र पर प्रधानाचार्य दिवाकर एवं शिक्षकों तथा छात्रों ने पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास से मनाकर उनको याद किया।
क्रीड़ा प्रभारी हंसराज कुशवाहा ने कहा कि साप्ताहिक खेलकूद अलग-अलग प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर कराई जायेगी।
इस अवसर पर छात्र दिव्यांशु श्रीवास्तव, प्रशान्त निगम, राज सक्सेना, केशव कश्यप, तुषार, शिक्षक आर बी सिंह, अनिल, विधानचंद्र द्विवेदी, वीरभान सिंह, संजीव, रविन्द्र,सौरभ, अभिषेक अग्निहोत्री, देवेश, स्वतन्त्र, दीप्ति , नीलम, उमाराम, घनश्याम, संतराम, मुकेश, विमलराय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव